ब्राइड-टू-बी अंकिता जैन विक्की जैन से 14 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधकर अगले 7 जन्मों तक उनका साथ निभाने का वादा करने वाली है. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के बारे में तो सब जानते हैं कि वो टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से लाइमलाइट में आयी उसके बाद वो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अफेयर की वजह से भी चर्चा में बनीं रही और बॉलीवुड में भी उन्होंने कुछ बड़ी फिल्मों में काम करना अपनी जगह बनायी है. लेकिन अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ना तो एक्टर हैं और ना ही इस इंडस्ट्री से उनका कोई लेना देना है ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि एक्ट्रेस का पति आखिर करते क्या है

मीडिया रिपोर्ट्स में उनके बारे में कहा जा रहा है कि वो कोयले, वॉशरी, पावर प्लांट, रियल एस्टेट और डायमंड के व्यापार करते हैं. विक्की जैन एक बिज़नेस क्लास फैमिली से हैं तो मध्यप्रदेश के रायपुर है. उनके फैमिली बिज़नेस की बात करें तो वो कोयले से ही शुरु हुआ लेकिन अब विक्की जैन ने अपने बिज़नेस को बढ़ा लिया है.
View this post on Instagram
विक्की जैन का पूरा नाम विकास कुमार जैन है, 2008 में ‘महावीर कोल वॉशरीज़ प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के एमडी बने विक्की जैन महावीर इंस्पायर ग्रुप के भी को-ओनर भी हैं। ये ग्रुप कोयले, वॉशरी, पावर प्लांट, रियल एस्टेट और डायमंड तक हर व्यापार में शामिल है. इसके अलावा विकी जैन बॉक्स क्रिकेट लीग टीम ‘मुंबई टाइगर्स’ के भी को-ओनर हैं
वैसे ये तो सब जानते हैं कि विक्की जैन सुशांत सिंह राजपूत के भी अच्छे दोस्त थे और जब अंकिता लोखंडे और सुशांत एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो दोनों ही ये बात नहीं जानते थे कि एक दिन कुछ ऐसा होगा कि सुशांत के साथ अंकिता का ब्रेकअप होगा वो आगे मूव ऑन करेंगी उनकी लाइफ में विक्की जैन आएंगे और उनकी प्रेम कहानी की हैप्पी द एंडिग होगी. वैल Masala Amma की टीम की तरफ से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को उनकी शादी की हार्दिक शुभकामनाएं.