घर की खूबसूरती में कुर्सीयां भी अहम योगदान देती है और वहीं जब कोई रिश्तेदार घर पर आता है तो सबसे पहले उसको बैठने के लिए कहा जाता है. कुर्सियां ऑफिस हो या घर सब जगह पर आसानी से होती हैं वहीं कई बार यही कुर्सियां आपकी इज्जत में चार चांद लगाती हैं. तो कई बार इनकी वजह से आपकी बेइज्जती भी हो जाती है और बेइज्जती का कारण है इन कुर्सियों पर लगे दाग और धब्बे हैं. आज हम आपको कुर्सियों से दाग धब्बे हटाने के कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपकी कुर्सियां बिल्कुल चमकदार बन जाएंगी.
1) टूथपेस्ट की मदद से करें साफ
टूथपेस्ट दांत साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बता दें टूथपेस्ट से आप कुर्सियों पर लगे दाग धब्बे भी आसानी से हटा सकते हैं. किसी ब्रश पर टूथपेस्ट लेकर जहां पर भी दाग धब्बे हैं वहां पर कुछ समय के लिए उसे रगड़ें और फिर पानी से साफ कर दें. आप देखेंगे कि आपके दाग धब्बे काफी खत्म हो चुके हैं, और आपकी कुर्सीयों पर चमक वापस आ गई है. इस तरीके को आप दो-तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
2) बैंकिंग सोडा और विनेगर का करें इस्तेमाल
कुर्सियों से दाग धब्बे हटाने के लिए यह दो चीज सबसे ज्यादा कारगर है. कुर्सियों को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको जरूरतनुसार पानी गर्म करना है. ध्यान रहे कि पानी में उबाल नहीं आना चाहिए. उस पानी को गर्म करने के बाद इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच इस विनेगर मिला दें, उसके बाद इस पानी से कुर्सियों को धो दें. उसके बाद आप देखेंगे कि आप की कुर्सियां बिल्कुल चमकदार हो गई है और नए जैसी चमकने लगी है.
ये भी पढ़ें – इन आसान टिप्स से किचन के तेल के जिद्दी दागों को करें दूर
3) नेल पेंट रिमूवर से साफ करें दाग
आप सोच रहे होंगे कि नेल पेंट रिमूवर से दाग धब्बे भला कैसे साफ हो सकते हैं. तो बता दें, आप इस तरीके से भी कुर्सीयों को साफ कर सकते हैं. कुर्सीयों को साफ करने के लिए आप एक कॉटन में नेल पेंट रिमूवर डिप करें और उसे दाग वाले स्थान पर रब कर छुड़ाएं. इस तरह से कुछ ही मिनटों में कुर्सियों पर मौजूद दाग छूट जाएंगे. हालांकि, नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल हर जगह ना करें, सिर्फ उन्ही जगह पर करें, जहां जिद्दी दाग जमे हुए हैं.