नारियल का इस्तेमाल पूजा पाठ के कामों में ख़ूब किया जाता है इसके अलावा यह लोगों को खाना भी बेहद पसंद होता है. और इसका पानी कई बीमारियों में सेहत के लिए सही माना जाता है. आज हम नारियल को छीलने और उसके छिलके के कुछ उपयोग बताने वाले हैं.
कई बार हम नारियल को तो खा लेते हैं और पानी को पी लेते हैं लेकिन उसका जो छिलका होता है उसे फेंक देते हैं लेकिन उसके इस्तेमाल से आप घर पर ही बालों को शाइन करने के लिए डाई बना सकती हैं.
इसके लिए आपको उन छिलकों को अलग करना है. और लोहे की कढ़ाई में उनको तब तक आपको भूनते रहना है तब तक कि वह काले ना हो जाए काले होने के बाद उन्हें नीचे उतार लें और फिर उसका पाउडर बना लें, पाउडर को किसी कपड़े से छान लेना है और फिर इसमें से लगभग एक चम्मच को सरसों के तेल या आप चाहे तो नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे मिलाकर अपने बालों पर किसी कॉटन की मदद से इसे उपयोग करें आप देखेंगे कि आपके बालों की शान बढ़ गई है.
इसके अलावा आप नारियल के छिलकों को पीसकर दांतों का मंजन भी बना सकते हैं यह मंजन बेहद ही फायदेमंद होता है. नारियल की जटाओं से बने पाउडर का इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता है जैसे इसका इस्तेमाल कई बार पीलिया रोग में भी करते हैं. इसके अलावा इसके पाउडर का इस्तेमाल महिलाओं से जुड़ी बीमारियों में किया जाता है यह उनकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.
नारियल फोड़ने का तरीका
अगर आप कुछ ही समय में नारियल को फोड़ना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है सबसे पहले नारियल की जटाओं को अच्छे से साफ कर लेना है उसके बाद आपने देखा होगा नारियल पर तीन छेद होते हैं जिनमें से एक छेद बेहद ही नरम होता है उसमें किसी से छेद करके पानी को निकाल लेना है उसके बाद उसे आग रखना है एक तरफ से जब वह गर्म हो जाए तो दूसरी तरफ से उसे आग पर रख देना है.
दोनों तरफ से उसे आग पर रखने के बाद आप नारियल को जमीन पर हल्के से मारिए तो आपका नारियल और दूसरा हिस्सा अलग हो जाएगा।