हम अक़्सर देखते हैं कि घर में काम करने के दौरान महिलाओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, चाहे वो खाना बनाने के समय की बात हो या हो फिर दूध उबालने का काम, इन सारे कामों में महिलाओं को काफ़ी मश्क्कत करनी पड़ती है. हम कई बार देखते हैं कि एक साथ कई सारे काम करने की वजह से गैस पर रखा हुआ दुध जल जाता है, और दूध जलने से दूध वाले बर्तन भी खराब हो जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको दुध से जले हुए बर्तन को साफ करने के कुछ कारगर तरीके बताते हैं जिनकी सहायता से आप बर्तन को बिल्कुल आसानी से साफ़ कर पाएंगें.
नमक के उपयोग से ( use of salt )
अगर दूध उबालने के दौरान आपका कोई बर्तन ख़राब हो गया है तो आप उसे नमक का इस्तेमाल करके आसानी से साफ़ कर सकते हैं. इसके लिए आप 2 चम्मच नमक और डिश वाश लिक्विड की कुछ मात्रा जले हुए बर्तन में डालें और फ़िर इसमे इतना पानी डालें की जला हुआ सारा हिस्सा पानी में डूब जाए. पानी डालने के बाद इसको लगभग एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें,उसके बाद इसको अच्छे तरीके से धो दें, और फिर अब आप देखेंगे कि आपके जले हुए बर्तन में पहले जैसी चमक वापस आ जायेगी.
नींबू के इस्तेमाल से
नींबू को तो हम अक्सर शिकंजी बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दें नींबु का इस्तेमाल और भी बहुत कामों में किया जा सकता है, और इसके साथ ही आप नींबू का इस्तेमाल करके जले हुए बर्तन को आसानी से साफ़ कर सकते हैं. आपको बस इतना करना है कि दूध के जले बर्तन पर पर्याप्त मात्रा में नींबू का रस थोड़े थोड़े मात्रा में लगाये और इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें, और नींबू के रस में मौजूद एसिड दाग-धब्बों को आसानी से साफ कर देगा.
बैंकिंग सोडा और सिरका
इस नुस्ख़े से जले बर्तन को साफ़ करने के लिए आपको जले बर्तन में सफेद सिरका को डालना है, और फिर पानी डालना है. इसका मिश्रण बनने के बाद इसमें 2 चम्मच बैंकिंग सोडा डालें, और फिर बर्तन को बढ़िया तरह से रगड़कर धूल दें. अब आप देखेंगे कि जला हुआ बर्तन इसके इस्तेमाल से आसानी से साफ़ हो गया है.