भारतीय वायुसेना ने एक ऐतिहासिक कदम लेते हुए फैसला किया है के वो 2 महिलाओ को लड़ाकू हेलीकॉप्टर के रूप में प्रशिक्षण देगी। ये दोनो महिलाए वायुसेना के एविएशन विंग में तैनात होंगी। वायुसेना अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी सार्वजनिक की। आपको बताते चले के मोदी सरकार में महिलाओ को उच्च पदों और जंगी ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव संसद में रखा गया था जिसे बहुमत के साथ पास कर दिया गया था। इसके बाद ये प्रस्ताव सेना प्रमुख जनरल एमएम नावरेने को भेजा गया था जिसे उन्होंने ने भी स्वीकृत कर दिया। स्वीकृत होने के तुरंत बाद ही इसको प्रभाव में लाने का तैयार शुरू कर दिया गया था।
आपको बताते चले के सेना के एविएशन इकाई में शामिल हिने के लिए आवेदन मांगा गया था जिसमे 15 महिला अधिकारियों ने आवेदन दिया था। बाद में इसकी कड़ी परीक्षा में सिर्फ 2 महिलाए ही सफल हो पाई।
अभी सेना के एविएशन विभाग में महिलाओ को सिर्फ “ग्राउंड ड्यूटी” और “एयर ट्रैफिक कंट्रोल” की ही जिम्मेदारी दिया जाता था। इस ट्रेनिंग के बाद अब महिलाए भी वॉर ट्रेनिंग और फाइटर प्लेन की ट्रेनिंग ले सकेंगी। फिलहाल चयनित महिला अधिकारियों को “कॉम्बैट आर्मी ट्रेनिंग स्कूल – नासिक (महाराष्ट्र) में ट्रेनिंग में दिया जाएगा।
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन दोनों महिला अधिकारियों को अगले साल जुलाई तक ड्यूटी पे तैनात किया जाएगा। आपको बताते चले की 2018 में चयनित फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी अभी तक अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला है