भारत सरकार ने हाल ही में ये घोषणा किया है के पूरे दर्श के किसानों का डाटाबेस बनेगा। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव के अंतर्गत भारत सरकार अब किसानों को सीधे फायदा देने के लिए और रिसर्च, कानून, आदि के लिए अब उनको यूआईडी (यूनिक आइडेंटिफिकेशन डिवाइस) कार्ड जारी करेगी।
हाल ही में मिले जानकारी के अनुसार अब तक 5 करोड़ किसानों का डाटाबेस तैयारकिया जा चुका है और जल्दी ही उसमे देशभर के और किसानों को जोड़ा जाएगा।
इस कार्ड के जरिये किसान अपने फसल की बीमा रिकॉर्ड, सब्सिडी, मृदा अवस्था, खाद की जरूरत और कौनसे फसल लगाए जाए आदि जान पाएंगे और यही नही सरकारे इस के जरिये अनाज पैदावार, न्यूनतम मूल्य, और भण्डारण का फैसला सही सही कर पाएगी।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ये बताया के सरकार की ये कोशिश है के किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो इसीलिए हमने ये फैसला लिया है के देश भर के सारे किसानों का यूआईडी डाटाबेस तैयार किया जाएगा।